समस्तीपुर कचहरी कैंपस में हुए मारपीट की घटना में ज’ख्मी आधा दर्जन पीड़ित न्याय की गुहार लिये पहुंचे SP कार्यालय
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर एसडीओ कोर्ट परिसर के पीछे एक केस की सुनवाई को पहुंचे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लहूलूहान स्थिति में न्याय की गुहार लगाने कुछ लोग एसपी कार्यालय भी पहुंचें। हालांकि, पीड़ितों की एसपी से मुलाकात संभव नहीं हो पाई। कार्यालय में मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जख्मियों को इलाज को ले सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
SP कार्यालय पहुंचे पीड़ित :
समस्तीपुर कचहरी कैंपस में हुए मारपीट की घटना में जख्मी आधा दर्जन पीड़ित न्याय की गुहार लिये पहुंचे SP कार्यालय।#Samastipur #SamastipurPolice #BiharPolice #SP #VinayTiwari @Samastipur_Pol pic.twitter.com/yLUVRa7oEi
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 11, 2024
जख्मियों की पहचान ताजपुर थाना के भरोखरा निवासी रंजीत पोद्दार, विश्वजीत पोद्दार, संजीत पोद्दार, मंजीत पोद्दार, शिल्पी कुमारी व अंजनी कुमारी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर निवासी नगीना प्रसाद, विपिन राय सहित अन्य का जख्मी हुआ है। बताया गया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है। कोर्ट में मामले की सुनवाई को ले दोनों पक्ष पहुंचे थे।
वायरल हो रहा वीडियो :
पुलिस के सामने समस्तीपुर कचहरी कैंपस बना रहा र'णभूमि क्षेत्र, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, चप्पल- जूते, दोनों पक्षों से आधा दर्जन ज'ख्मी, वीडियो वायरल…#Samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/OpmAqfjo3e
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 11, 2024
कोर्ट कार्रवाई खत्म होने बाद में एसडीओ कोर्ट के पीछे दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर मारपीट की गई। इसमें रंजीत पोद्दार के पक्ष के आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में सभी न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे। लेकिन, एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने सभी को अपने वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मुताबिक दोनों पक्षों में इससे पूर्व भी 31 मई को कोर्ट परिसर में मारपीट की घटना हुई थी। मामले में नगर थाना में दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया है। इसके बाद पुनः मारपीट की गई है।