दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर पत्थरबाजी, मची रही अफरा-तफरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन गेट के पास शुक्रवार को पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा। जानकारी के अनुसार छात्रों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई। इस दौरान एक गुट के छात्रों ने पथराव भी किया, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मची रही। पत्थरबाजी के दौरान एक ऑटो चालक भी जख्मी हो गया। जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद ऑटो चालक व अन्य लोगों ने पथराव करने वाले छात्रों के गेट के बाहर खदेड़ दिया।
इस दौरान पत्थरबाजी की सूचना जीआरपी और रेल सुरक्षा बल को दी गई। जब वहां पुलिस जवान पहुंचे तब दोनों गुट के छात्र फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन में दलसिंहसराय स्टेशन गेट के पास सड़क पर छात्रों के दो गुट किसी विवाद को लेकर भिड़ गए।
इस दौरान एक पक्ष स्टेशन परिसर की तरफ बढ़ गया और दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद दूसरे गुट के भी छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान स्टेशन परिसर में मौजूद एक ऑटो चालक का सिर पत्थरबाजी के दौरान फुट गया। अन्य ऑटो चालकों ने जब अपने साथी के सिर से खून बहते देखा तो पथराव करने वाले छात्रों को खदेड़ना शुरू किया।
इस क्रम में पथराव में शामिल एक दो छात्र को पकड़ने के बाद पिटाई भी की। बाद में सभी छात्र वहां से फरार हो गए। इस दौरान पकड़ में आए छात्रों को स्थानीय लोगों ने निर्दोष बताकर छुड़वा दिया। बताया जाता है कि सीएच स्कूल के रास्ते में हमेशा ही झड़प व मारपीट की घटना होते रहती है।