समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत पांच निःशक्त व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। सभी पांच निःशक्तजन को मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये का प्रोत्साहन के रूप में तीन वर्षों के लिये सावधि जमा प्रमाण पत्र अनुदान स्वरूप प्रदान किया गया। लाभान्वित होने वालों में अजमेरी खातून, श्याम कुमार, प्रियंका कुमारी, मोहम्मद शमशेर तथा शाहाना खातून शामिल हैं।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समस्तीपुर में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना का आवेदन करते वक्त कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं, इनमें वर-वधु का विवाह निबंधन प्रमाण पत्र, वर-वधु का आधार कार्ड, वर-वधु का निवास प्रमाण पत्र, वर-वधु का जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक), आवेदक का बैंक खाता देना होता है। अब तक मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत जिला के 128 लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…