समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWSviral

समस्तीपुर में हाफ पैंट वाले दरोगा जी का फिर से फोटो वायरल; कपड़े खो’लकर बैठते हैं थाने में, राह चलते लड़कियों को करते हैं ट’च

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने में डायल 112 पर तैनात दरोगा उमेश तिवारी का एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार वाली जगह पर वह अर्धन’ग्न कपड़ों में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वह टेबल के उपर पैर रखकर आराम से बैठे हुए हैं। वहीं फोटो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उनपर राह चलते लड़कियों को रोककर इधर-उधर टच करने का भी आरोप लगाया है। उसकी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

InCollage 20240628 202347336 scaled

कुछ लोगों का बताना है कि दरोगा उमेश तिवारी दलसिंहसराय स्थित आरबी काॅलेज जाकर भी छात्राओं को रोक-रोककर अशोभनीय भाषा में बात करते हैं और छूने की भी कोशिश करते हैं। नाम ना छापने की शर्त पर आरबी काॅलेज के एक कर्मी ने बताया की काॅलेज में प्राचार्या कक्ष के अंदर बने केबिन में लगे बेड पर जाकर एकदिन वह लेट गये गये। जब प्राचार्य को सूचना मिली तो वह आनन-फानन में अपने कक्ष पहुंच उन्हें बाहर बुलाकर बिठाया। हालांकि उस समय दरोगा उमेश तिवारी ने प्राचार्या को अपनी तबीयत खराब हो जाने के कारण बेड पर लेट जाने की बात कही।

Picsart 24 06 29 09 19 19 938 scaled

काॅलेज कर्मी ने बताया कि आरबी काॅलेज में पहुंचकर दरोगा उमेश तिवारी हमेशा छात्राओं को जबरदस्ती रोकर उससे बात करते रहने की कोशिश में लगे रहते हैं। शुक्रवार को खबर चलने के बाद दलसिंहसराय के कुछ लोगों द्वारा दरोगा के और भी करतूतों की कहानी Samastipur Town मीडिया को बताई गई है। बता दें कि की कल उक्त दरोगा की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह हाफ पैंट पहन बिना शर्ट के थाना परिसर में फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। डायल 112 पर तैनात दरोगा उमेश तिवारी दलसिंहसराय में आये दिन अपने उट-पटांग रवैये के कारण सुर्खियों में रहते हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150