मथुरापुर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव में दो कठ्ठा आठ धुर जमीन के लिये हुई थी कई राउंड फायरिंग, गांव में दहशत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना अंतर्गत मन्नीपुर गांव के वार्ड संख्या-11 में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को बदमाशों ने फायरिंग कर भाग निकले। विवादित भूमि के समीप बदमाशों ने तीन से राउंड फायरिंग करने के साथ बाउंड्री की गयी जमीन में लगे गेट का ताला तोड़ दिया। उसके बाद सभी फरार हो गये। इधर, गोली की आवाज सुन गांव के लोगों में दहशत फैल गयी। सूचना मिलने पर मथुरापुर थाने से डायल 112 की टीम पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा भी बरामद किया।
इस संबंध में राजेश शर्मा की पत्नी पुष्पा शर्मा ने मथुरापुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इधर, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद का मामला है। शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में दोनों पक्ष को बुलाया गया था। कॉल करने पर एक पक्ष ने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं सुबह बदमाशों द्वारा गोली चलायी गयी।
शंकर राय पर गोली चलवाने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। प्राथमिकी के लिए थाने में दिये गये आवेदन में राजेश शर्मा की पत्नी पुष्पा शर्मा ने कहा है कि हाल ही में जमीन बेचने के लिए वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी टोले चकमुराद निवासी शंकर कुमार ने उसके पति से 2 कठ्ठा 8 धुर जमीन का बांड बनवाया था। जिसके मुताबिक 65 लाख 50 हजार रुपए में जमीन को बेचा जाना था।
जमीन खरीदने वालों ने 4 लाख रुपए एडवांस दिया। बांड में 3 महीना के अंदर जमीन की राशि का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्री कराने की बात शामिल है, लेकिन काफी दिन बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराने और भुगतान नहीं देने के बाद वह उक्त व्यक्ति के पास पहुंची तो वह उल्टे धमकाने लगा। पिछले दिनों वह समस्तीपुर से बाहर थी। उसी दौरान उक्त व्यक्ति ने जमीन की बाउंड्री करा गेट में ताला भी लगा दिया। जब वे लोग समस्तीपुर पहुंचे तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस के सामने उन्होंने गेट में अपना ताला लगाया। जिसके बाद शनिवार सुबह उक्त जमीन स्थल पर पहुंच बदमाशों ने फायरिंग की। महिला का आरोप है कि कुछ दिनों पहले वह इन सब बातों को लेकर वह बांड बनवाने के पास गई थी तो उन लोगों ने उसके बच्चे का अपहरण कर किडनी बेच देने की धमकी दी थी। पति के साथ मारपीट की थी। वहीं घटना के बाद से गांव में दशहत है। लोगों ने पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है।