समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी दक्षिणी पंचायत में शुक्रवार की सुबह मिले अधजले अवस्था में मिले युवक के श’व की पहचान कर ली गयी है। मृतक के पिता वैशाली जिला के गंगाब्रिज थानांतर्गत नवादा खुर्द निवासी अमोद चौधरी ने मृतक युवक की पहचान अपने पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की है। उन्होंने मोहनपुर पुलिस को बताया कि मृतक उनका 19 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार था। सन्नी की हत्या प्रेम प्रसंग में वैशाली जिला के गंगाब्रिज थानांतर्गत सहदुल्लापुर निवासी मंटू सिंह ने करायी है। मृतक का मंटू सिंह की पुत्री के साथ बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मृतक के पिता ने मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है। इसमें चार लोगों को नामजद किया है। जिसमें वैशाली जिला के सहदुल्लापुर निवासी मंटू सिंह, टुनटुन सिंह, रौशन कुमार और चंदन कुमार शामिल हैं। आवेदन में यह कहा है कि सन्नी 18 जून को आम लाने के लिए घर से बाजार गया था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा था। उसका दो मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था। घर वाले उसकी खोज खबर ले ही रहे थे कि उन्हें 21 जून को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी दक्षिणी पंचायत में किसी की लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच मृतक की अपने पुत्र के रूप में पहचान की। आवेदन में मृतक के अनुसूचित जाति का होने का भी उल्लेख किया है।
मृतक के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि सन्नी कुमार का प्रेम संबंध सदुल्लापुर गांव की एक लड़की से था। लड़की के घर वाले इसे नापसंद करते थे। दोनों दो जातियों से होने के कारण वैवाहिक संबंध नहीं बन पा रहे थे। बीते 13 जून को आम लाने के लिए सन्नी कुमार निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया था। घर वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। हफ्ते भर बाद समस्तीपुर के मोहनपुर थाना अंतर्गत दक्षिणी डुमरी में मिले शव की सूचना पर उन्होंने शिनाख्त की, तो वह शव सन्नी कुमार का पाया गया। इस संबंध में आमोद चौधरी ने मंटू सिंह, टुनटुन सिंह, रौशन कुमार एवं चंदन कुमार को नामजद आरोपित करते हुए अन्य आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…