समस्तीपुर में आधा दर्जन फरार बदमाशों पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों पर इनाम की राशि की घोषणा की है। इसमें आधा दर्जन वैसे अपराधियों को शामिल किया गया है, जो काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर है। ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार से लेकर तीन लाख रुपए तक का इनाम रखा है। समस्तीपुर पुलिस के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी मंजूरी दे दी गयी है। जिसके बाद चिंहित छह अपराधियों पर इनाम की राशि घोषित की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूरतपुर छतौना गांव के रविंद्र सहनी पर सबसे अधिक तीन लाख रुपए का इनाम रखा गया है। पुलिस को रोसड़ा व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के हत्या, आर्म्स सहित अन्य धाराओं में इसकी तलाश की जा रही है। लेकिन पिछले एक साल से यह पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुफस्सिल पुलिस रविन्द्र सहनी की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी भी बना चुकी है, लेकिन अबतक यह पुलिस पकड़ में नहीं आया।
दो लाख का अपराधी है मनीया व सुभाष:
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थाना के शाहपुर पगड़ा निवासी सुभाष झा एवं रोसड़ा थाना के बरहा निवासी मनीष कुमार उर्फ मनिया के विरुद्ध पुलिस ने दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सुभाष झा की तलाश रोसड़ा के एक हत्या व विभूतिपुर के एक लूटकांड में की जा रही है। वहीं मनीया की तलाश विभूतिपुर, रोसड़ा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट मामले में की जा रही है।
मनीष पर एक लाख का इनाम:
घटहो थाना क्षेत्र के भटगामा के मनीष कुमार के फरारी होने की स्थिति में पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा है। जिले के अंगारघाट, नगर थाना एवं खानपुर थाना क्षेत्र में घटित लूट, हत्या सहित अन्य मामले में पुलिस को इसकी तलाश है। लेकिन वर्ष 2022 से यह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।
दो पर है 25 हजार का इनाम :
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के गुनाई बसही के मुकुल सहनी एवं वैशाली के पातेपुर थाना के अजीजपुर के विकास सहनी के फरार होने की स्थिति में पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना, पटोरी थाना, सरायरंजन थाना एवं मोहिउद्दीननर थाना से जुड़े लूट व आर्म्स एक्ट मामले में विकास की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं पटोरी, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, दलसिंहसराय, मुफस्सिल थाना में लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज नौ कांडों में मुकुल सहनी की तलाश की जा रही है।