समस्तीपुर मंडल में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से 14 घंटे के भीतर 33 लाख 79 हजार 60 रूपये की वसूली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित मेगा टिकट चेकिंग अभियान के आलोक में बुधवार को समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी स्टेशनों पर किलाबंदी जाँच सुबह 06:00 से रात 10:00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया था। इस विशेष जाँच अभियान में मंडल के लगभग 233 टिकट जाँच कर्मियों को लगाया गया था।
इन टिकट जांचकर्मियों ने स्टेशन परिसर, विभिन्न मेल व एक्सपेस एवं सवारी गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगायी तथा बिना उचित यात्रा प्राधिकार अथवा बिना टिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की। इस दौरान महिला एवं दिव्यांग कोचों में भी अनाधिकृत रूप से यात्रा करते पाए गये यात्रियों को भी दुसरे कोचों में यात्रा करने हेतु कहा गया। जाँच अभियान के दौरान यात्रियों को सदैव उचित यात्रा प्राधिकार के साथ हीं यात्रा करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
इस विशेष जाँच अभियान के दौरान कुल 4 हजार 258 व्यक्तियों को बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट ले कर यात्रा करते हुए पाया गया जिनसे जुर्माने के रूप में 33 लाख 79 हजार 60 रूपये की वसूली गई। मंडल रेल कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मंडल में इस प्रकार जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, मंडल प्रशासन लोगों से हमेशा उचित यात्रा प्राधिकार के हीं यात्रा करने का आग्रह करती है। बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करना रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।