समस्तीपुर रेल मंडल : सवारी गाड़ी के बाद अब एक्सप्रेस ट्रेनों के भी नंबर को बदलने की तैयारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- पूर्व मध्य रेलवे में आगामी 1 जुलाई से नयी समय- सारिणी लागू होगी। ऐसे में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले रेलवे ने कोरोना काल में जिन ट्रेनों को शून्य संख्या लगाकर स्पेशल दर्जा दे दिया था। उन सभी ट्रेनों को शून्य संख्या को हटाकर अब रेगुलर नंबर से परिचालित किया जायेगा। ऐसे में इन ट्रेनों का स्पेशल दर्जा खत्म हो गया है। वहीं 1 जुलाई से इसे लागू कर दिया जायेगा। ऐसे में यात्रियों को उम्मीद है कि स्पेशल दर्जा समाप्त होने के बाद स्पेशल किराया का जो भुगतान लिया जाता था वह भी समाप्त होगा।
इधर, सवारी ट्रेनों के नंबर बदलने के बाद अब कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर भी बदलने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 12523/24 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को आगामी 1 जुलाई से नई संख्या दी जा रही है। इसे 15275/ 76 संख्या के साथ रवाना किया जायेगा। ऐसे में अगर संख्या बदलता है तो इसका सुपरफास्ट का दर्जा भी मेल एक्सप्रेस श्रेणी का हो जायेगा।