समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद के साथ तीन कारोबारी धराए
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर आरपीएफ तथा उत्पाद व मद्य निषेध समस्तीपुर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर तीन व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में जाते समय फुट ओवर ब्रिज के पास रोका गया। जब उनके पास मौजूद तीन ट्रॉली बैग और एक स्कूल बैग को चेक किया गया तो उसमें से शराब बरामद की गयी। जिसे जब्त कर तीनों को हिरासत में ले लिया गया।
इसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आजना निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र राजेश कुमार के पास से ट्रॉली बैग और एक स्कूल बैग से 750 एमएल का 18 बोतल बरामद किया गया। वहीं दूसरे गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी राजकुमार के पास से ट्रॉली बैग से 18 एवं तीसरे कारोबारी राहुल कुमार के बैग से 18 बोतल शराब बरामद हुई। सभी शराब को जब्त कर तीनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।