समस्तीपुर जंक्शन पर स्लीपर से लेकर AC कोच तक में बिना टिकट अवैध रूप से यात्रा करते कई यात्री धराए
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जंक्शन पर जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में गुरुवार को वाणिज्य विभाग की टीम ने बेटिक यात्रियों के लिए जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सूची सिंह के निर्देश पर जांच की गई। इसमें कई यात्री पकड़े गये। स्लीपर से एसी कोच तक में यात्री अवैध रूप से यात्रा करते हुए नजर आ रहे थे।
टीम का नेतृत्व वाणिज्य विभाग की ओर से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह सहित पूरी टीम उपस्थित रही। वहीं जांच में रेल पुलिस भी शामिल हुई। जांच के दौरान यात्रियों को अवैध रूप से यात्रा करते हुए पाया गया। जिसके कारण रेलवे एक्ट के तहत यात्रियों को जुर्माना लगाया गया।
वाणिज्य विभाग की जांच में 26 अवैध रूप से यात्रा कर रही यात्री धराये। जिससे 25 हजार 220 रुपये का जुर्माना रेलवे ने लिया। वहीं, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भी जांच की गयी। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में समस्तीपुर जंक्शन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की जांच की गयी।