सरायरंजन के बरबट्टा हाट से ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन प्रखंड के बड़े बरबट्टा स्थित हाट एवं तालाब की जमीन पर विगत कई वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा मकान तथा दुकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है। ग्राम वासियों द्वारा लगातार की जा रही मांगों पर संज्ञान लेते हुए अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण खाली करने को लेकर तीन-तीन नोटिस दी गई है।
इस नोटिस पर आठ अतिक्रमणकारियों ने तो अपने-अपने मकान एवं दुकान तोड़कर अतिक्रमण हटा लिया लेकिन पंचायत के मुखिया ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। इससे ग्रामवासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इतना ही नहीं बरबट्टा स्थित तालाब के पश्चिमी भाग में अतिक्रमण वाली भूमि को छोड़कर शेष भूमि पर छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि निर्माण स्थल परियोजना का नाम, प्रस्तावित राशि एवं संवेदक के नाम का शिलापट्ट नहीं लगाया गया है।