समस्तीपुर :- कोरोना काल में ही बंद हुई सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 24 जून से शुरू होगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. गाड़ी सं-55122 सीवान- समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीवान से रोज सुबह 04:00 बजे रवाना होगी. वहां से चलकर पचरुखी से 04:10 बजे, दुरौन्धा से 04:21 बजे, चैनवा से 04;31 बजे, महेन्द्रनाथ हाल्ट से 04:37 बजे, एकमा से 04:44 बजे, दाउदपुर से 04:56 बजे, कोपासम्होता 05:06 बजे, टेकनिवास से 05:15 बजे होते हुए 05:40-05:45 बजे छपरा पहुंचेगी.
छपरा कचहरी से यही ट्रेन 05:55 बजे रवाना होगी. रास्ते में गोल्डेनगंज 06:22 बजे, डुमरी जुआरा 06:29 बजे, बड़ा गोपाल 06:37 बजे और पंचायती देओरिया हाल्ट 06:43 बजे पहुंचेगी. ट्रेन उससे आगे अवतार नगर 06:50 बजे, दिघवारा 07:00 बजे, शीतलपुर 07:10 बजे, नया गाँव 07:20 ,परमानंदपुर 08:20 बजे, सोनपुर 08:32 बजे, हाजीपुर से 08:42-08:47 बजे रवाना होगी. यहां से ट्रेन 08:57 बजे घोषवाल होते हुए सराय 09:06 बजे, बिठौली 09:13, भगवानपुर 09:38 , बेनीपट्टी पीरापुर 09:46, गोरौल 09:54, कुढ़नी 10:04, तुर्की 10:13, राम दयालु नगर 10:24, मुजफ्फरपुर 10:40-10:45 , नारायणपुर अनंत 10:57, सिलौट 11:06, सिहो 11:14, ढोली 11:24 , दुबहा 11:34, खुदीराम बोस पूसा 11:44 और कर्पूरी ग्राम से 11:52 बजे छूटकर 12:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी सं- 55121 समस्तीपुर- सीवान सवारी गाड़ी शाम 16:00 बजे समस्तीपुर से खुलकर कर्पूरी ग्राम 16:12, खुदीराम बोस पूसा 16:21,दुबहा 16:45 बजे, ढोली16:54,सिहो 17:03, सिलौट 17:12 , नारायणपुर अनंत 17:23, मुजफ्फरपुर 17:35-17:40, रामदयालु नगर 17:54 , तुर्की 18:04, कुढ़नी 18:13,गोरौल 18:22,बेनिपती पिरापुर 18:29, भगवानपुर 18:37, बिठौली 18:44 ,सराय 18:52,घोषवाल19:00,हाजीपुर 19:20-19:25, सोनपुर 19:37 बजे पहुंचेगी. उसके बाद आगे ये गाड़ी परमानंदपुर से 19:49 बजे रवाना होगी और नया गाँव 19:57, शीतलपुर 20:06,दिघवारा 20:30,अवतार नगर 20:38, पंचायती देओरिया हाल्ट रात 20:44, बड़ा गोपाल 20:57,डुमरी जुआरा 21:04, गोल्डेनगंज 21:12 ,छपरा कचहरी 21:38, छपरा 21:45-21:50, टेकनिवास 21:58,कोपासम्होता 22:07,दाउदपुर 22:16 , एकमा 22:26,महेन्द्रनाथ हाल्ट 22:33,चैनवा 22:40,दुरौन्धा 22:55, पचरुखी 23:12 बजे छूटकर देर रात 23:45 बजे सीवान स्टेशन पहुंचेगी.
इस गाड़ी में दो एसएलआर और 12 अनारक्षित कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से इस गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है. कुछ कारणवश इस गाड़ी को रोका गया था. गाड़ी फिर से शुरू होने से हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस ट्रेन के दोबारा शुरु होने से विशेषकर दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. फिलहाल मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…