समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मंदिर में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सनातन रक्तदान समूह के द्वारा समस्तीपुर के नगर सेठ कहे जाने वाले थानेश्वर स्थान मंदिर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के साथ-साथ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त भी किया। इस रक्तदान शिविर को मंदिर प्रांगण में लगाने का उदेश्य यही था की रक्तदान के क्रांति की मशाल जो सनातन रक्तदान समूह के रक्तवीर लेकर चल रहें हैं वो आम जनमानस तक पहुंच पाए।
रक्तदान की प्रक्रिया को बहुत जटिल समझते हुए लोग रक्तदान से घबराते है। जिसके कारण बीमार मरीज जिन्हे रक्त की आवश्यकता होती है अस्पताल में मरीज के साथ परिजन के होने के बाद भी समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण लोगों की मृत्यु हो जाती है और यह केवल जागरूकता की कमी के कारण हो रहा है। जबकि रक्तदान बहुत ही सरल प्रक्रिया है जिससे मरीज का जीवन तो बचता ही है साथ ही रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है और हम कई प्रकार की बीमारियों से बचते हैं।
सनातन रक्तदान समूह का विगत कई वर्षों से यह प्रयास है की रक्तदान के प्रति लोगो के मन में जो भ्रांतिया है उसे दूर करतें हुए स्वेक्षिक रक्तदाता का निर्माण करना जिससे रक्त केंद्र में रक्त की उपलब्धता बनी रहें। इसके साथ ही रक्तदान शिविर में आए रक्त से हम वैसे मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवा पाते जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिन्हे बराबर रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है साथ ही आपात स्थिति में अस्पतालो में आकस्मिक दुर्घटना आदि में सूचना मिलने पे मरीजों को मदद मिलती है।
संस्था सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ लोगो से निवेदन करता है की वो अपने आसपास के अधिकृत रक्त केंद्र में जाकर अवश्य ही अपना रक्तदान करें एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में और महिला 4 महीने पे रक्तदान कर सकती हैं। भारत को युवाओं का देश कहा जाता है तो युवाओं का ये दायित्व है की समाज के लिए इस पवित्र कार्य में सम्मिलित होकर मानवता का उदाहरण दें।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजित निर्गुणी, डॉ० राहुल, दीपक सिंह चौहान, निगम पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, सुयश सिंह, अंकित झा, निखिल झा, कुंदन तनेजा, संजय मोर, कृष्णा रमन, प्रदीप कुमार, रोहित शर्मा, सचिन शर्मा, रौशन शर्मा, अमन सिंह, संजय कुमार, कामरेंद्र कुमार, विवेक सिंह, कुमार करण, दीपक कुमार, मनीष कुमार चौधरी, शिवम कुमार, रितेश कुमार, राहुल राज, सात्विक, कन्हाई चौधरी, धीरज यादव, जितेंद्र कुमार, अंकित, नीतेश ठाकुर, अमित कुमार, आकाश कुमार, रणजीत कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार, श्याम सुंदर, नवीन कुमार, सुमन कुमार, विद्या नंद सागर, प्रकाश कुमार, सुजीत, करण समेत रक्त वीरांगना अमृता कुमारी, ममता कुमारी, मंजू कुमारी सहित 79 रक्तविरों ने रक्तदान किया जिन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सकारात्मक बात है की रक्तदान शिविर में 15 से अधिक रक्तवीर ऐसे थें जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। शिविर को सफल बनाने में केशव यादव, शुभम, सूरज, रौशन सिंह, निखिल सिन्हा, रवि, सचिन आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। रक्त संग्रहण का कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी समस्तीपुर और निरामया ब्लड बैंक पटना की टीम ने किया।