समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मंदिर में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- सनातन रक्तदान समूह के द्वारा समस्तीपुर के नगर सेठ कहे जाने वाले थानेश्वर स्थान मंदिर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के साथ-साथ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त भी किया। इस रक्तदान शिविर को मंदिर प्रांगण में लगाने का उदेश्य यही था की रक्तदान के क्रांति की मशाल जो सनातन रक्तदान समूह के रक्तवीर लेकर चल रहें हैं वो आम जनमानस तक पहुंच पाए।

रक्तदान की प्रक्रिया को बहुत जटिल समझते हुए लोग रक्तदान से घबराते है। जिसके कारण बीमार मरीज जिन्हे रक्त की आवश्यकता होती है अस्पताल में मरीज के साथ परिजन के होने के बाद भी समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण लोगों की मृत्यु हो जाती है और यह केवल जागरूकता की कमी के कारण हो रहा है। जबकि रक्तदान बहुत ही सरल प्रक्रिया है जिससे मरीज का जीवन तो बचता ही है साथ ही रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है और हम कई प्रकार की बीमारियों से बचते हैं।

IMG 20230701 WA0080

सनातन रक्तदान समूह का विगत कई वर्षों से यह प्रयास है की रक्तदान के प्रति लोगो के मन में जो भ्रांतिया है उसे दूर करतें हुए स्वेक्षिक रक्तदाता का निर्माण करना जिससे रक्त केंद्र में रक्त की उपलब्धता बनी रहें। इसके साथ ही रक्तदान शिविर में आए रक्त से हम वैसे मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवा पाते जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिन्हे बराबर रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है साथ ही आपात स्थिति में अस्पतालो में आकस्मिक दुर्घटना आदि में सूचना मिलने पे मरीजों को मदद मिलती है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

संस्था सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ लोगो से निवेदन करता है की वो अपने आसपास के अधिकृत रक्त केंद्र में जाकर अवश्य ही अपना रक्तदान करें एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में और महिला 4 महीने पे रक्तदान कर सकती हैं। भारत को युवाओं का देश कहा जाता है तो युवाओं का ये दायित्व है की समाज के लिए इस पवित्र कार्य में सम्मिलित होकर मानवता का उदाहरण दें।

IMG 20230728 WA0094 01

रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजित निर्गुणी, डॉ० राहुल, दीपक सिंह चौहान, निगम पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, सुयश सिंह, अंकित झा, निखिल झा, कुंदन तनेजा, संजय मोर, कृष्णा रमन, प्रदीप कुमार, रोहित शर्मा, सचिन शर्मा, रौशन शर्मा, अमन सिंह, संजय कुमार, कामरेंद्र कुमार, विवेक सिंह, कुमार करण, दीपक कुमार, मनीष कुमार चौधरी, शिवम कुमार, रितेश कुमार, राहुल राज, सात्विक, कन्हाई चौधरी, धीरज यादव, जितेंद्र कुमार, अंकित, नीतेश ठाकुर, अमित कुमार, आकाश कुमार, रणजीत कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार, श्याम सुंदर, नवीन कुमार, सुमन कुमार, विद्या नंद सागर, प्रकाश कुमार, सुजीत, करण समेत रक्त वीरांगना अमृता कुमारी, ममता कुमारी, मंजू कुमारी सहित 79 रक्तविरों ने रक्तदान किया जिन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

सकारात्मक बात है की रक्तदान शिविर में 15 से अधिक रक्तवीर ऐसे थें जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। शिविर को सफल बनाने में केशव यादव, शुभम, सूरज, रौशन सिंह, निखिल सिन्हा, रवि, सचिन आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। रक्त संग्रहण का कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी समस्तीपुर और निरामया ब्लड बैंक पटना की टीम ने किया।

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150