निर्माणाधीन ईआरडीसी भवन का DM ने किया निरीक्षण, भवन के आसपास छायादार पेड़ लगाने का दिया आदेश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने उजियारपुर के रायपुर गांव में निर्माणाधीन ईआरडीसी भवन का निरीक्षण किया। इस क्रम में माह के अंत तक निर्माण पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने मौके पर कार्यरत कर्मियों को भवन के आसपास छायादार पेड़ लगाने का भी आदेश दिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान समीप में निर्माणाधीन थाना भवन, अल्पसंख्यक बालिका छात्रा वास व स्कूल का भवन का भी जायजा लिया।
बताते चलें कि ईआरडीसी के निर्माण के बाद एसडीआरफ की टीम 24 घंटा मौजदू रहेगी। जिसे आपदा के समय टीम सकी मदद मिलेगी। पानी मे डूबने के अलावा ट्रेन या यात्री बस में किसी भी अनहोनी के साथ साथ भूकम्प जैसी आपदाए में क्वीक रिस्पॉस लेकर लोगो का जान बचाने का काम करेगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सीओ से भूमिहीनों का वासगीत पर्चा के बारे में भी जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान उजियारपुर बीडीओ डॉ. बीएन सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल थे।
समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने उजियारपुर के रायपुर गांव में निर्माणाधीन ईआरडीसी भवन का निरीक्षण किया। इस क्रम में माह के अंत तक निर्माण पूरा करने का आदेश दिया।#Samastipur #Ujiyarpur @DM_Samastipur pic.twitter.com/Nz9KLlPU3Q
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 11, 2024