Samastipur

चुनाव के परिणाम आने में अब महज कुछ ही घंटे शेष, समस्तीपुर काॅलेज परिसर में बनाए गए हैं विधानसभावार 14-14 टेबुल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में अब महज कुछ घंटे शेष रह गये हैं। समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये वज्रगृह बनाये गये हैं। उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर तथा विभूतिपुर के लिये मतगणना के लिए 14 टेबल प्रति विधानसभावार लगाये गये हैं।

समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधान सभा क्षेत्रों, कुशेश्वर स्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर,समस्तीपुर व रोसड़ा के लिये भी प्रति विधानसभावर 14 मतगणना टेबल लगाये गये हैं। मतगणना का प्रारंभ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू होगी एवं इसके साथ ही इवीएम से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग- अलग मतगणना केंद्र सभागार समस्तीपुर कॉलेज में बनाये गये हैं।

22-उजियारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिये आठ टेबुल व 23 समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पोस्ट बैलेट की गणना के लिए आठ टेबुल की स्थापना की गयी है। अभिकर्ताओं को पहचान पत्र संबंधित अभ्यर्थी के द्वारा दिया जायेगा। मतगणना केंद्र के अंदर जाने के पश्चात, मतगणना समाप्ति के उपरांत ही मतगणना अभिकर्ता बाहर आ पायेंगे।

उनके द्वारा बताया गया कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, जनप्रतिनिधि एवं सरकारी सेवक मतगणना अभिकर्ता नहीं बन सकते हैं। मतगणना केंद्र के अंदर के गोपनीयता भंग करने पर आरपी एक्ट 1951 की धारा 128 के तहत कार्रवाई की जायेगी। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। मतगणना केंद्र में डिजिटल घड़ी, डिजिटल पेन प्रतिबंधित है। सामान्य घड़ी का प्रयोग किया जा सकता है। विजय जुलूस प्रतिबंधित है।

मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लगायी गयी है। मतगणना ठीक 8 बजे पूर्वाह्न में शुरू हो जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कार्य नियत हैं। प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है। वहीं, पोस्टल बैलेट पेपर की गणना की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है।

प्रत्येक मतगणना कर्मी को मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र निर्गत गया है। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग के द्वारा मतगणना सहायक व पर्यवेक्षक एवं माइक्रो प्रेक्षक को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है। मतगणना कार्य में विधानसभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ संबद्ध पदाधिकारियों, कर्मियों के लिये फोटोयुक्त प्रवेश पत्र संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है।

किस विधानसभा क्षेत्र की कहां होगी मतगणना 130 पातेपुर की मतगणना प्रथम तल पर स्थित रसायन विज्ञान में, 134-उजियापुर की मतगणना ऑडिटोरियम दायां भाग में, 135-मोरवा की मतगणना ऑडिटोरियम बायां भाग में, 135 मोरवा की मतगणना ऑडिटोरियम मध्य भाग में, 136-सरायरंजन की मतगणना ऑडिटोरियम बायां भाग में, 137-मोहिउद्दीननगर की मतगणना कॉलेज बैंक बिल्डिंग में, 136 विभूतिपुर की मतगणना कॉन्फ्रेंस कमरा में, 78 कुशेश्वर स्थान की मतगणना भूतल पर, हायाघाट की मतगणना प्रथम तल पर, कल्याणपुर की मतगणना परीक्षा विभाग द्वितीय तल पर, 132-वारिसनगर परीक्षा विभाग प्रथम तल पर, 133-समस्तीपुर की मतगणना पैथोलॉजी विभाग, 139-रोसड़ा की मतगणना परीक्षा विभाग प्रथम तल पर होगी।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

4 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

4 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

6 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

10 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

10 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

11 घंटे ago