Samastipur

छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र की ह’त्या के विरोध में समस्तीपुर जिला वकील संघ ने किया प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : छपरा में न्यायालय जाते समय अधिवक्ता राम अयोध्या राय व उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार राय की हत्या के विरोध में जिला वकील संघ ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय परिसर में घटना के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। नेतृत्व जिला वकील संघ के अध्यक्ष किरण सिंह और जिला वकील संघ से सचिव विमल किशोर राय संयुक्त रूप से कर रहे थे।

सचिव ने कहा कि अधिवक्ताओं की हत्या बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो इस पर रोक लगाने तथा मृत अधिवक्ता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। कहा कि अगर अधिवक्ता अपने को इस तरह असुरक्षित महसूस करेंगे तो न्यायार्थियों को उचित न्याय कैसे दिलायेंगे।

उन्होंने सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिये ठोस व कारगर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं पर किसी तरह का जुर्म संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। घटना का संघ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेगा। जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के विरोध में आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से अपने को पूरी तरह अलग रखा। न्यायिक कार्य में अधिवक्ताओं के भाग नहीं लेने के कारण न्यायार्थियों ने अपने-अपने केस की अगली तिथि लेकर वापस लौट गये।

अधिवक्ताओं ने भी इस घटना पर अपने आक्रोश का इजहार किया। युवा अधिवक्ताओं में बहुत अधिक आक्रोश दिख रहा था। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता लोकतांत्रिक व्यवस्था के सर्वोच्च न्यायपालिका के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इस तरह अधिवक्ताओं की निर्मम हत्या कायरतापूर्ण कार्रवाई है। अधिवक्ताओं ने एक स्वर से इसकी निंदा की। दोषियों को तुरंत कठोर से कठोर सजा देने की मांग कि ताकि अधिवक्ताओं की हत्या पर रोक लगे। संघ के द्वारा अपना मांग पत्र सरकार को भेजने की बात कही गयी है।

अधिवक्ता विश्वनाथ राय, अनिल कुमार शर्मा, ठाकुर विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, विजय ठाकुर, रामकिशोर राय, अरुण कुमार चौधरी, दिलीप कुमार राय, निभा अग्रवाल, सुशीला कुमारी, अशोक कुमार सिंह, उमानंद हरहर, परमानंद चौधरी, अजय कुमार यादव, प्रमोद कुमार झा, अजय कुमार, शत्रुघ्न पासवान, संजय कुमार बबलू, सुमित कुमार, राजेश राम, ओम प्रकाश चौधरी, शशिभूषण सिंह, गोपाल कुमार, बलराम राय, कुमकुम ठाकुर, निशा सिन्हा, बलिराम भगत, गणेश मिश्रा, अमर कुमार पाठक, विपिन कुमार, अरुण कुमार यादव ने भाग लिया।

Avinash Roy

Recent Posts

रसोई गैस की तरह ही बिहार में अब हर महीने घटेंगे-बढ़ेंगे बिजली के रेट, आयोग ने दिया कंपनियों को ये अधिकार

बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…

45 मिनट ago

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

2 घंटे ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

4 घंटे ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

5 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

5 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

5 घंटे ago