ट्रेन से शराब ले जा रहा धंधेबाज गिरफ्तार, 119 टेट्रा पैक एवं तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- उत्पाद थाना व पटोरी की पुलिस ने ट्रेन से शराब ले जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से टीम ने 119 टेट्रा पैक एवं तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि बलिया – सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से एक धंधेबाज बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है।
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने उत्पाद पुलिस के साथ मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की। इस दौरान एक संदेहास्पद बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग से 180 एमएल के कुल 119 टेट्रा पैक एवं 750 एमएल की तीन बोतल अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा – 23.67 लीटर) मिली। टेट्रा पैक पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के सुपौल निवासी स्व हरेंद्र साह के पुत्र राजा कुमार गुप्ता के रूप में की गई है।