UGC NET 2024: टेलीग्राम और डार्क वेब पर मात्र 5-10 हजार में बिके थे यूजीसी नेट क्वेश्चन पेपर!
यूजीसी नेट पेपर लीक मामले से जुड़ा एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बिहार में भी अलग-अलग विषयों के पेपर 5 से 10 हजार में बिके हैं. स्टूडेंट्स के ग्रुप ने बताया कि अलग-अलग विषयों के पेपर 17 जून को ही टेलीग्राम चैनल के अलग-अलग ग्रुप पर आ गये थे. प्रश्न ऑनलाइन बेचे भी जा रहे थे.
छात्रों का दावा- ऑनलाइन बेचे जा रहे थे पेपर
छात्रों ने बताया कि पेपर की खरीद-बिक्री ऑनलाइन माध्यम से होती रही. अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग रेट तय था, लेकिन किसी को विश्वास नहीं हुआ था कि ये ऑरिजनल प्रश्न-पत्र होंगे. क्योंकि इस तरह के ग्रुप हमेशा कोई-न-कोई एग्जाम के दौरान प्रश्न बेचते हैं. अधिकारियों के अनुसार प्रश्न पत्र करीब दो दिन पहले डार्क वेब और टेलीग्राम पर बेचे जा रहे थे. टेलीग्राम पर कई ग्रुप ऐसे मिले, जहां यूजीसी नेट 2024 से जुड़े विषयों पर बातचीत हो रही थी और पेपर बेचा जा रहा था.
टेलीग्राम ग्रुप का पता चला..
एनटीए के अधिकारी ने बताया कि टेलीग्राम ग्रुप का पता लगा गया है जहां से पेपर बेचा जा रहा था. गौरतलब है कि यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गयी थी. पिछले छह साल तक ऑनलाइन एग्जाम होने के बाद इस साल एनटीए ने ऑफलाइन मोड में नेट कराने का फैसला लिया था. 18 जून को दो शिफ्ट में देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा हुई, फिर अगले ही दिन 19 जून की रात 10 बजे के बाद शिक्षा मंत्रालय यूजीसी नेट जून 2024 रद्द कर दिया.
फिर से आयोजित की जाएगी नेट परीक्षा
बता दें कि नेट की परीक्षा के लिए लंबे समय से पसीना बहाने वाले अभ्यर्थियों को इस कांड से निराशा मिली है. उन्हें काफी उम्मीद थी कि बेहतर परीक्षा होने के कारण वो जरूर सफल होंगे. लेकिन अब नए सिरे से उन्हें परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा. गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा पर भी पेपर लीक रूपी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पेपर लीक मामले की जांच अभी जारी है. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है. बिहार में सॉल्वर गैंग और कई परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.