बिहार पुलिस SI भर्ती रिजल्ट जारी, रेलवे में नौकरी करते हुए समस्तीपुर के आकाश को दरोगा की परीक्षा में मिली सफलता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BSSC) ने दारोगा के 1275 पदों पर वैकेंसी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर गांव निवासी कामेश्वर ठाकुर के पुत्र आकाश गुलशन ने भी सफलता हासिल की है। गांव के पुत्र को दरोगा की वर्दी मिलने की खुशी में गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि आकाश फिलहाल नागपुर में भारतीय रेलवे में कार्यरत है। रेलवे में नौकरी करते हुए उन्होंने बिहार दरोगा का परीक्षा पास कर लिया है।
बिहार पुलिस दरोगा के 1275 पदों पर होंगे भर्ती :
बीपीएसएससी दरोगा भर्ती रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए बिहार पुलिस में दरोगा के 1275 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को हुई थी। जबकि मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 10 से 19 जून 2024 के बीच फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। नोटिफिकेशन के अनुसार फिजिकल टेस्ट के लिए 7623 कैंडिडेट योग्य घोषित किए गए थे। जिसमें से 6788 कैंडिडेट ही फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित हुए। 835 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट छोड़ दिया था।