डोनाल्ड ट्रंप की रैली में चली गोलियां, कान के पास निकला खून… मच गई भगदड़; देखें घटना का वीडियो
अमेरिका में इन दिनों चुनाव का माहौल है और राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलियों के चलने की खबर सामने आई है। अमेरिकी सीक्रेट सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिलमी ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं। घटना के बाद, डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों द्वारा तुरंत मंच से उतारकर बाहर ले जाया गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ट्रंप के घायल होने की भी खबर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली ट्रंप ने अपने दाहिने हाथ से अपना दाहिना कान पकड़ लिया, फिर उसे देखने के लिए अपना हाथ नीचे लाया और पोडियम के पीछे अपने घुटनों के बल बैठ गए, इसके बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट के झुंड ने उनको कवर कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप के कान से खून निकल रहा है।
I fully endorse President Trump and hope for his rapid recovery pic.twitter.com/ZdxkF63EqF
— Elon Musk (@elonmusk) July 13, 2024
गुग्लील्मी ने पुष्टि की कि ट्रंप सुरक्षित हैं और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी। अमेरिकी सीक्रेट सेवा के अधिकारी ने कहा कि हमने सुरक्षात्मक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। इसकी आगे जांच की जा रही है।
मारा गया शूटर
एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि शूटर मारा जा चुका है और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस शूटर के हत्या के प्रयास और उसके उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसमें रैली में मौजूद एक अन्य शख्स की मौत की खबर भी है।
बाइडन ने ट्रंप पर हमले की निंदा की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप पर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। मैं यह सुनकर आभारी हूं कि वह सुरक्षित है और अच्छा कर रहा है। बाइडन ने एक बयान में कहा कि मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।
ट्रंप के प्रवक्ता ने सीक्रेट सर्विस का जताया आभार
ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि वह ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिल और मैं ट्रंप को सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से है।