समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

जितवारपुर चौथ के अहसन का IIT गुवाहाटी में पीएचडी के लिये हुआ चयन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ वार्ड संख्या-18 निवासी मो. एमए जहांगीर के छोटे बेटे मो. अहसन सईद का प्रवेश आईआईटी गुवाहाटी में पीएचडी के लिए हुआ है। अहसन को आरंभ से ही वैज्ञानिक शोध में बहुत रूचि रही है। इसने कलकत्ता के प्रसिद्ध सैफी हाल से आईसीएसई बोर्ड में मैट्रिक, समस्तीपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट CPS किया और पहले प्रयास में ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीएससी (Geology Honours) में प्रवेश लिया।

वहीं से Remote Sensing & GIS में Masters की डिग्री ली। इसी दौरान ही आईआईटी रूड़की और नेशनल मरिटाइम एकेडमी चेन्नई में नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार में अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को प्रतिनिधित्व हुए रिसर्च बेस्ड प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया। अब अहसन आईआईटी गुवाहाटी में Sustainable Water Research पर डाॅक्टरेट करेगा। जिससे परिजनों में खुशी की लहर है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150