समस्तीपुर :- आश्वासन देने के बावजूद मांग पूरा नहीं करने से नाराज समस्तीपुर के एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी में एक बार फिर हड़ताल करेंगे। एंबुलेंस चालकों की बैठक में सर्वसम्मति से 11 जुलाई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में 102 एंबुलेंस कर्मियों ने एजेंसी के प्रबंधक को लिखित पत्र भी दिया है। साथ ही इसकी सूचना डीएम, सीएस, श्रम अधीक्षक, एसपी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व मानवाधिकार आयोग को भी दी है।
आवेदन पर संघ के अध्यक्ष भोला कुमार, अभिनंदन कुमार, रमण कुमार झा, अमिश कुमार, मोनू कुमार, संतोष कुमार आदि ने हस्ताक्षर किया है। सचिव रमण कुमार झा ने बताया कि पूर्व में हुए लिखित समझौता के बाद भी किसी भी मांग का अनुपालन नहीं किया गया है। जिसके कारण 11 जुलाई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें मुख्य मांगों में कुशल श्रमिक का वेतन अविलंब भुगतान करने, मई व जून का वेतन एवं ईपीएफ का बकाया राशि देने, श्रम अधिनियम के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग शामिल है। अगर मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो 11 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा। जिसके कारण सभी एंबुलेंस कर्मियों की सेवा ठप रहेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…