समस्तीपुर: आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रहे 3 और 4 वर्षीय दो बालिकाओं के अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार, बच्चियां भी सुरक्षित बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 165 से घर लौट रही दो बालिका के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सदर अनुमंडल 2 कार्यालय कल्याणपुर में डीएसपी विजय महतो ने प्रेस वार्ता में बताया गया कि मालीनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 165 से घर लौट रही दो बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था।
मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने छह घंटे में दोनो बालिका सहित तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी ने बताया कि मालीनगर डीह टोला के बजरंगी कुमार ने थाने में आवेदन दिया था कि उसकी 3 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी व उसके पड़ोसी अरविंद कुमार की 4 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 165 में पढ़ने गई थी। वह वापस नही लौटी है।
घटना बीते शनिवार की थी। वहीं दोनो बालिका को सड़क की ओर एक परिया रास्ता से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने सूचना पर समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास से बालिका सहित दो बदमाशो को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशो में मालीनगर डीह के मोनू कुमार, शत्रुधन पासवान शामिल था।
वहीं घटना में षड्यंत्रकारी मालीनगर डीह के श्याम महतो की पत्नी सीमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। कांड के उद्भेदन में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, मुसरीघरारी थाना के शैलेंद्र कुमार,चकमेहसी थाना के सिपाही नईमुद्दीन, नागेंद्र कुमार, मोहित कुमार भारती आदि शामिल थे।