समस्तीपुर के बिरौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन प्रक्रिया शुरू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में सत्र 2024-25 में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को ली जाएगी। वैसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 01.05.2013 व 31.07.2015 (दोनों तिथि सम्मिलित) के बीच हो अपना आवेदन नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर जाकर चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को हेडमास्टर या प्राचार्य द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा, जहां विद्यार्थी कक्षा पांच में अध्ययनरत है तथा जिसपर अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर तथा अभिभावक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। इस दस्तावेज का आकार 100 केबी से कम होना चाहिए।