फाइनेंस कर्मी से लू’ट मामले में लू’टी गई बाइक और राशि के साथ 5 बदमाशों को समस्तीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- सलखन्नी गांव में एलएनटी फाइनेंस कर्मी से लूट की गई बाइक और 25 हजार रुपए के साथ 5 बदमाश को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट में उपयोग की गई बाइक और देशी कट्टा भी बरामद किया है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सलखन्नी गांव में एलएनटी फाइनेंस कर्मी दरभंगा जिला के क्यूटी थाना क्षेत्र के गठुली निवासी स्व महेश चौपाल को दो बाइक सवार 6 हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकते हुए हथियार के बल पर कर्मी की बाइक एसपी साइन और बैग रखा हुआ 25 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया था।
सूचना के बाद नए कानून के तहत डाकेजनी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दारोगा अन्नू सिंह, पीटीसी प्रणय कुमार सिंह के साथ पुलिस बल ने वैज्ञानिक अनुसंधान और भौतिक सूचना तंत्र के आधार पर घटना में शामिल 6 बदमाशों में से पांच बदमाश सरायरंजन थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी विनोद राय के पुत्र रंजीत कुमार, अनिल राय के पुत्र नीतीश कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी अमरेश महतो के पुत्र विकास कुमार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र सोयरा निवासी विंदेश्वर राम के पुत्र लालबाबू राम और असीनचक गांव निवासी रमेश पासवान के पुत्र राम इकलबाल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बदमाशो की निशानदेही पर कर्मी से लूटी गई बाइक और 25 हजार रुपया भी बरामद कर लिया गया। वहीं लूट में उपयोग की गई एक बाइक के साथ एक देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। घटना में शामिल एक बदमाश बाइक से साथ फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राम इकबाल पर सरायरंजन थाना और उजियारपुर थाना क्षेत्र में लूट करने को लेकर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है। अन्य बदमाशों का भी अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है।