समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला परिवहन कार्यालय में बीते कुछ दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) व गाड़ी के ऑनरबुक (आरसी) की प्रिंटिंग नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों के लिए डिजिलॉकर व एम परिवहन का एप्लीकेशन उपयोग किया जा सकता है। इस ऐप में दस्तावेज रखने के बाद भौतिक रूप से वाहन संबंधित दस्तावेज रखने की आवश्यकता नहीं है। यह दोनों ही एप निःशुल्क व सरकारी प्लेटफॉर्म है। दोनों में बस यह अंतर है कि डिजिलॉकर में सरकार वैसे दस्तावेज जो ऑनलाइन है, इसमें डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, एम परिवहन एप केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, इसमें केवल गाड़ी संंबंधित दस्तावेज ही डाउनलोड कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, सड़क पर जांच कर रहे परिवहन, यातायात व पुलिस के पदाधिकारी के समक्ष भी दोनों एप में दर्ज दस्तावेज मान्य हैं। इस दोनों में से किसी एप में डीएल, आरसी, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट आदि डाउनलोड है तो उस दस्तावेज को भौतिक रूप से रखने की आवश्यकता नहीं है। जिस प्रकार अभी डीएल व आरसी की प्रिंटिंग बंद है, ऐसे में वाहन चालक इन दोनों में से किसी एप में अपना डीएल व आरसी डाउनलोड कर सकते हैं। डीएल अगर व गाड़ी का पेपर ऑनलाइन नहीं है तो वह इसमें डाउनलोड नहीं होंगे।
डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप पर जायें और मोबाइल नंबर व आधार से इंट्री करें। अपने दस्तावेज की डिजिटल प्रतियां ई-साइन करें। अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करने के लिए ट्रांसपोर्ट का ऑप्शन चुनें। इसमें अपना डीएल नंबर, जन्मतिथि अंकित करें और अपना डीएल डाउनलोड कर लें। वहीं गाड़ी का आरसी डाउनलोड करने के लिए उसमें गाड़ी नंबर अंकित करें। इसके बाद इंजन व चेचीस नंबर का अंतिम पांच अंक अंकित करें, तो आरसी डाउनलोड हो जायेगी. जिसमें रजिस्ट्रेशन की तिथि, इंश्योरेंस व प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता, फिटनेस की वैधता आदि की जानकारी मिल जायेगी।
एम परिवहन एप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर होने की प्रक्रिया को अपनायें। इसके बाद उसमें डीएल के ऑप्शन में जाकर डीएल नंबर अंकित कर वर्चुवल डीएल डाउनलोड करें। वहीं इसी तरह आरसी डाउनलोड करने के लिए गाड़ी नंबर, इंजन व चेचिस नंबर का अंतिम पांच अंक अंकित करें और वर्चुवल आरसी डाउनलोड कर लें.कभी-कभी सर्वर स्लो या मेंटेनेंस में होने के कारण डाउनलोड में परेशानी होती है। तो कुछ समय बाद दोबारा से प्रक्रिया को दोहरायें। अगर आपके आरसी पर कोई चालान हुआ है तो उसे भी आप देख सकते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक…
बिहार के बीडीओ यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी अब पुराने खटारा हो चुके सूमो से नहीं…
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वीजा रद्द होने के बाद बिहार में एक भी…
बिहार के चुनावी मौसम में इन दिनों हर तरफ बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और तरह-तरह के वादे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शिक्षा विभाग अप्रैल माह की भीषण…