सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति को लेकर जई ने किया निरीक्षण, धर्मपुर और विवेक विहार मुहल्ला में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के लिए भी स्थल निरीक्षण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मोहनपुर पावर हाउस से निर्गत टाउन-3 फीडर का लाइन सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता (शहरी-2) ममता कुमारी के द्वारा जगह-जगह निरीक्षण किया गया ताकी सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके।
वहीं धर्मपुर बैतल चौक के पास केबल का कार्य किया गया। इससे पहले धर्मपुर के सारे क्षेत्रों का विभाग द्वारा सर्वे किया गया था, जिसमें आरडीएसएस परियोजना के सुपरवाइजर सुनील कुमार तथा कनीय विद्युत अभियंता (शहरी-1) गौतम कुमार के साथ क्षेत्रीय कर्मी शामिल थे। धर्मपुर न्यू कॉलोनी में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी जगह को चिन्हित किया गया, जिससे कि वहाँ विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सके।
इसके अलावा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, समस्तीपुर (शहरी) के द्वारा विवेक विहार मोहल्ला का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह को चिन्हित किया गया है और आरडीएसएस परियोजना में कार्यरत एजेंसी पॉलिकैब के सुपरवाइजर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।