होली मिशन हाई स्कूल में सात्विक वीणा वादन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के सभागार में मंगलवार को प्रातः 9 बजे से भारतीय संस्कृति एवं संगीत के संवर्द्धन हेतु कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था ‘स्पीक मैके’ के जिला संयोजक रणजीत निर्गुणी द्वारा एक भव्य सात्विक वीणा वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान से पधारे प्रसिद्ध वीणा वादक पं० सलील भट्ट एवं आसाम से पधारे प्रसिद्ध तबला बादक पं० कौशिक कुँवर के द्वारा भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित सात्विक वीणा-वादन कार्यक्रम की यादगार प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर पं० सलील भट्ट के द्वारा वीणा-परिवार के सभी वाद्य यंत्रों के धुनों से उपस्थित छात्र एवं धात्राओं को परिचय करवाया गया। इस मौके पर भट्ट जी द्वारा वीणा के कई शास्त्रीय रागों एवं धुनों की भावमय प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान उन्होंने प्रसिद्ध धुन पायो जी मैने राम रतन-धन पायो, वैष्णव जन ते तेने कहिए, केशरिया बालम इत्यादि धुनो के सुरमय वादन से श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध कर दिया।
इनके साथ पंडित कौशिक कुँवर के द्वारा तबला वादन की जादूई संगत से सभागार तालियों से गुँजायमान हो उठा। पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रा एवं छात्राओं ने ध्यान-मुद्रा में संगीत का श्रवण किया। शास्त्रीय संगीत एवं शांतिपूर्ण धुनों से संपूर्ण वातावरण सौम्य हो उठा। इस अवसर पर उपस्थित संस्था के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन एवं प्राचार्य अमृत रंजन के द्वारा आगत अतिथियों को चादर पाग एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अमृत रंजन के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।