समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर शहर के मगरदही मुहल्ले में ‘किड्स एंड मॉम डांस’ और ‘जुम्मा क्लासेस’ का हुआ उद्घाटन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मगरदही मुहल्ले में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा ‘किड्स एंड मॉम डांस’ और ‘जुम्मा क्लासेस’ का उद्घाटन किया गया। डांस क्लासेस के डायरेक्टर राजा गांधी और एमडी शिक्षा डेवरे के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर रिजुल इस्लाम शाहीन, अमित सिंह, डॉ. एनके आनंद, भोला कुमार, गौतम सिंह, रितेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

IMG 20240717 WA0187

उद्घाटन समारोह के बाद विधायक के द्वारा बच्चों के बीच केक भी काटा गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को फिटनेस रहने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डांस के द्वारा भी हम अपने शरीर को फिट रख सकते हैं। मौके पर बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई, जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्र मुक्त हो गए। बता दे की डांस क्लासेस के साथ-साथ जुंबा क्लासेस होने के कारण आसपास की महिलाओं में बहुत ही उत्सुकता है। उद्घाटन के दिन ही कई महिलाओं ने भी अपना नामांकन कराया।

वहीं स्कूल ऑफ साॅकर के फाउंडर राजन गांधी के द्वारा बताया गया कि किड्स एंड मॉम जुम्मा और डांस क्लासेस स्कूल का सोकर के द्वारा संचालित एक ऐसी संस्था है जिसका मकसद बच्चों के साथ महिलाओं को भी फिटनेस के बारे में जागरूक करना है तथा उन्हें फिट रखना है। उन्होंने बताया कि अभी जुलाई महीने तक होने वाले नामांकन को बिल्कुल मुफ्त रखा गया है। यहां मां और बच्चे एक साथ डांस सीख सकते हैं।

IMG 20240717 WA0184

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150