समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जलालपुर गांव में एक युवक की मौत व पांच के बीमार पड़ने के मामले में मृतक विकास कुमार उर्फ विक्की के छोटे भाई के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है। इसमें कहा गया है कि शराब पीने के बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ी थी। बाद में उसके भाई की मौत हो गयी।
आवेदन में कहा है कि उसका बड़ा भाई विकास उर्फ विक्की मुर्गी फॉर्म चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 15 जुलाई की रात करीब नौ बजे मुर्गी फॉर्म में उसके भाई के अलावा गांव के ही अरविंद कुमार के पुत्र रुपेश कुमार, वीरेन्द्र राय के पुत्र पंकज कुमार उर्फ तिलायती, रामचन्द्रपुर दशहरा के सुमन कुमार के पुत्र निशांत कुमार उर्फ प्रिंस और बोथनाला के विक्रम पासवान व जलालपुर के ही वैजनाथ राय उर्फ मंटू राय के पुत्र सिंकू कुमार ने शराब पीया था। सिंकू ने ही पार्टी के लिए शराब मंगवायी थी।
शराब पीने के बाद सभी अपने अपने घर चले गये। घर पर उसके बड़े भाई की तबीयत बिगड़ने लगी। तब निजी वाहन से मोहिउद्दीननगर स्थित निजी अस्पताल में ले गये। जहां इलाज के बाद भी उसके भाई की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। तब पटना एम्स ले गये। जहां देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने आवेदन में कहा है कि सिंकू कुमार ने गलत शराब लाकर दिया। मृतक के छोटे भाई के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 89/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी में नाम आने के बाद सिंकु परिवार समेत घर से फरार हो गया है। शुक्रवार को मोहनपुर पुलिस के साथ ही जिले के कई थानों की पुलिस ने मोहनपुर दियारा में शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अभी 3 लोगों को उठाया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
शराब पीने के बाद अन्य युवकों की स्थिति में कुछ सुधार तो हुआ, लेकिन निशांत उर्फ प्रिंस की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि वह अब भी वेटिलेटर ही है।
मामले की जांच कर रही पुलिस का दावा है कि इस इलाके में विदेशी शराब के नाम पर लोकल स्तर पर देसी शराब बनाकर बेचने का कारोबार किया जा रहा है। माना जा रहा है की गंगा के दियारा में शराब की भट्टी है। जिसे समय-समय पर नष्ट किया जाता रहा है। बावजूद चोरी छुपे कारोबारी इसका निर्माण कर रहे हैं। जिसे नष्ट करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
16 जुलाई को इलाज के दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की की पटना एम्स में मौत हो गई थी। इस मामले में कुछ लोग अभी भी पटना में इलाज करा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पटोरी के डीएसपी द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। वहीं, लगातार इस कारोबार में जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे शराब कारोबारियों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…