समस्तीपुर: जिस युवक को मृत समझ परिजनों ने कर दी अंत्येष्टि, वह एक हफ्ते बाद प्रेमिका के साथ धराया; किसी और का था अधज’ला श’व
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी डुमरी में दियारांचल से मिली जिस अधजली लाश की पहचान वैशाली के सन्नी के रूप में कर परिजनों ने अंत्येष्टि कर दी थी। वह नौ दिनों के बाद अपनी प्रेमिका के साथ जिंदा मिल गया है। मोहनपुर पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से पड़ताल की तो स्पष्ट हुआ कि वह अधजली लाश सन्नी की नहीं बल्कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही जलालपुर निवासी कंचन कुमार उर्फ राजेश राय की थी। मोहनपुर पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर मंगलवार को बरामद किए गए अधजले शव का खुलासा किया। डुमरी दक्षिणी पंचायत के दियारे में एक खेत से बरामद किए गए जिस शव की पहचान वैशाली जिले के नवादा खुर्द निवासी आमोद चौधरी ने अपने बेटे सन्नी कुमार के रूप में की थी। लेकिन यह शव मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी कंचन कुमार उर्फ राजेश राय का शव निकाला।
उल्लेखनीय है कि करीब दो हफ्ते पूर्व शौच को गए डुमरी दक्षिणी गांव निवासी कुछ लोगों ने खेतों में एक युवक का अधजला शव देखा था। पेट्रोल छिड़कर शव की पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। स्थानीय तौर पर पूछताछ के बाद उक्त शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे समस्तीपुर भेज दिया था। दूसरे दिन गंगाब्रिज थाना के आमोद चौधरी नामक व्यक्ति ने उस शव की पहचान अपने 19 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार के रूप में की थी।
इस संबंध में एक प्राथमिक दर्ज कराते हुए सहदुल्लापुर निवासी तीन व्यक्तियों पर अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। बताया था कि नामजद आरोपियों ने प्रेम संबंध के कारण उसके पुत्र की हत्या कर शव को जलाकर फेंक दिया था।
मंगलवार को डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने इस संबंध में प्रेसवार्ता कर स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा खुर्द गांव निवासी आमोद चौधरी ने अपने जिस बेटे की हत्या की प्राथमिक की दर्ज कराई थी, वह इस घटना के हफ्ते भर बाद बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप से अपने प्रेमिका के साथ हिरासत में लिया गया है। उसके बाद बरामद शव का स्थानीय संबंध होने का संदेह गहराने लगा। पुलिस को पहले से अनुमान था कि करीब 45 किलोमीटर दूर नवादा खुर्द गांव के युवक की हत्या डुमरी दक्षिणी में नहीं की जा सकती।
पुलिस शव का तार स्थानीय होने से जोड़ने का प्रयास कर रही थी। जिस युवक की हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई गई थी, उसके बक्सर से गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की एक टीम बनायी गयी। टीम ने कई बिंदु पर पड़ताल तेजी से शुरू कर दी। इसी क्रम में मालूम हुआ कि अधजला शव जलालपुर गांव निवासी 20 वर्षीय कंचन कुमार उर्फ राजेश राय का था।
उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए, उसके भाई मिथिलेश कुमार एवं सुरेंद्र राय ने बताया कि कंचन कुमार उर्फ राजेश राय रोज नशापान करता था और घर में आकर गाली गलौज एवं मारपीट करता था। हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए मृतक के भाई एवं पिता ने बताया कि उसके गले में रस्सी का फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई और पहचान छुपाने के नियत से घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर शव को जला दिया गया। डीएसपी ने बताया कि मृतक के भाई एवं पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
DSP ने क्या कुछ कहा, यहां देखें वीडियो :