जर्जर तार से हो रही बिजली आपूर्ति, टूटने से अक्सर गुल हो जाती है बत्ती, हादसे की भी आशंका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- विसनपुर बथुआ वार्ड संख्या-6 में लटक रहा जर्जर बिजली का किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहा है। आए दिन तारों के टूटकर गिरने की शिकायतें आ रही हैं। जिससे कई घटनाएं हुई हैं। आज भी बिना कवर तार जर्जर तार से आग की लपटे निकलती रही। आए दिन वार्ड संख्या-6 में तार टूटकर गिर जाता है, इसके बाद भी कंपनी की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बिजली विभाग द्वारा कर्मी को भेज उसी तार को जोड़ दिया जाता है। जबकी ग्रामीणों की मांग है की उसी जगह बार-बार तार टूटने की घटना हो रही है। वरिय पदाधिकारियों को तार बदलने को लेकर कई बार आवेदन भी दिया गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इससे विसनपुर बथुआ के ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है।