समस्तीपुर रजिस्ट्री ऑफिस के पास कातिब का एक लाख रूपए लेकर फरार हुआ उच्चका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस के एक कातिब का एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया। घटना उस वक्त हुई जब कातिब धीरेंद्र लाल कर्ण को कोई पार्टी जमीन रजिस्ट्री संबंधी चालान जमा करने के लिए एक लाख रुपए दे गया था। इसी दौरान बदमाश उनके झोला में रखा रुपया लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर पीड़ित कातिब धीरेंद्र लाल ने बताया कि दोपहर उनका कोई पार्टी चालान जमा करने के लिए एक लाख रुपए दे गया था। जिसे वह झोले में रखकर काम निपटाने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आया दो बदमाश उनका झोला लेकर फरार हो गया। वह दौड़े तब तक बदमाश दूर जा चुका था। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।