समस्तीपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, सदर SDO की कारवाई मचा हड़कंप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में नगर पुलिस व नगर निगम की टीम ने गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे शहर में सड़क किनारे दुकान करने वाले व अतिक्रमण कर सामान रखने वाले दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से डेढ लाख रुपये जुर्माने की राशि भी वसूली गई।
शहर के मगरदही घाट, मगरदही घाट पुल, गणेश चौक, मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड स्टेशन चौक को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। सड़कों पर लगाई गई अस्थायी दुकानों को हटाया गया। वहीं सड़क पर अपनी दुकानों का विस्तार करने वाले स्थायी दुकानदारों को फटकार लगाते हुए सड़क से दुकान समेटने की कउ़ी हिदायत दी गयी। उन्हें चेताया गया कि आगे से फिर ऐसा करने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
सदर एसडीओ ने बताया कि शहर में आगे से फिर जाम ना लगे इस पर रोजाना निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की एक समन्वय टीम बनायी गई है। यह टीम आगे से लगातार अतिक्रमणमुक्त की कार्रवाई करती रहेगी। इस टीम दंडाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करेगी। टीम में नगर प्रशासन व नगर पुलिस के अधिकारी शामिल है।
समस्तीपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, सदर SDO की कारवाई मचा हड़कंप pic.twitter.com/GykJo0a3hL
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 11, 2024
बता दें कि वन वे ट्रैफिक का नियम लागू रहने के बाद भी पूरे शहर में रोजाना लगने वाले जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी परती है। जाम में वाहन काफी देर तक फंसे रहते हैं। रोजाना सड़कों पर ही सब्जियों के अलावा ठेले खोमचे पर अस्थायी दुकानें लगा दी जाती हैं। लोग अपनी बाइक सड़क पर ही लगा कर आराम से खरीददारी करते हैं।
सड़क के दोनों तरफ स्थायी दुकानदार भी अपनी दुकान को नाला व सड़क तक बढ़ा कर रखते हैं। सबसे अधिक जाम की समस्या स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, मगरदही घाट व आसपास, रामबाबू चौक से नीम चौक तक रहती है। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय से थानेश्वर मंदिर होकर डीएम आवास तक, कर्पूरी बस पड़ाव व ताजपुर रोड, कचहरी रोड में जाम लगता है।