समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया एवं कल से प्रारंभ हो रहे सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के काउंसलिंग के सफल आयोजन के लिए बैठक की एवं कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया की 1 अगस्त से साक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग समस्तीपुर कॉलेज में करवाई जाएगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कल की सभी तैयारियों का निरीक्षण किया एवं किसी भी अभ्यर्थी या उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ओटीपी जैसे तकनीकी मुद्दों के मामले में अधिकारियों को वैकल्पिक योजना के साथ तैयार रहने को कहा गया है।
बैठक में यह बताया गया की संपूर्ण प्रक्रिया की उचित निगरानी सुनिश्चित करने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए नियमित कार्यबल के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि काउंसलिंग के लिए सुरक्षित पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा ओआरएस के पैकेट, एम्बुलेंस और अग्निशमन यंत्र जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध हों।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कल कुल 342 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है, प्रवेश द्वार पर एक सहायता काउंटर होगा जहां से अभ्यर्थी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, फिर एक उपस्थिति काउंटर होगा जहां ऑनलाइन उपस्थिति ली जाएगी, फिर उन्हें आधार सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन काउंटर पर जाना होगा और उसके बाद ही वे दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने संबंधित काउंटर पर जा सकेंगे।
इसके अलावा बताया गया कि दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए ई-रिक्शा और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लाभ हेल्प डेस्क से लिया जा सकता है, इसके अलावा लाउडस्पीकर के माध्यम से नियमित अंतराल पर सभी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…