थानेश्वर स्थान मंदिर के आसपास गुजरने वाले एलटी तार को बदल कर बिजली विभाग ने एबी केबल लगाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सावन मास को लेकर थानेश्वर स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं के उमड़ते भीड़ को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मंदिर के आस पास गुजरने वाली एलटी तार को बदल कर एबी केबल लगाया गया। शहरी एसडीओ गौरव कुमार का बताना है की पहली सोमवारी से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास भारी भीड़ जमा होगी। इसके मद्देनजर सोमवार से पहले रविवार को यह कार्य संपन्न कराया गया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
वहीं शहरी क्षेत्र टू की जेई ममता कुमारी ने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हों। इसका भी ख्याल रखा गया है। साथ ही सभी श्रद्धालुओं से बिजली पोल एवं तार से दूरी बनाए रखने की अपील भी करती हूं। ताकि सभी सुरक्षित पूजा पाठ कर सकें।