ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौ’त व दूसरा जख्मी, ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा, चालक फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में जटमलपुर महादेव स्थान के समीप शनिवार दोपहर समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही मिनी ट्रक ने एक बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया। हादसे के बाद भाग रहे मिनी ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा। हालांकि चालक भागने में सफल रहा।
बाद में ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम किया। जो शाम साढ़े सात बजे समाप्त हो पाया। मृतक की दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के उखरा रुपौली गांव निवासी लक्ष्मी साहनी के 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में पहचान हुई है। वहीं जख्मी युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी दुखा सहनी का 20 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार बताया गया है। उसे इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस मिनी ट्रक को थाना ले जाने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को ट्रक नहीं ले जाने दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा का राजा अपने रिश्तेदार के यहां चकरी गांव आया था। जहां से दोपहर दरंभंगा लौट रहा था। उसके साथ उसका रिश्तेदार युवक भी था। उसी क्रम में मिनी ट्रक ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया।
जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को इलाज के लिए दरभंगा के हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा राजा की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को बरहेता में सब्जी मंडी के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने के अपर थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। परंतु आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने व मुआवजरा देने की मांग करने लगे। बाद में शाम साढे सात बजे के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस संबंध में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की राशि के लिए दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड से अनुशंसा की जाएगी।