समस्तीपुर: गंगा की सहायक बाया नदी में स्नान करने के दौरान किशोर डूबा, मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- गंगा की सहायक बाया नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 9 बजे कुछ बच्चे निकटवर्ती बछवाड़ा थाना अंतर्गत उगन त्रिवेणी महाविद्यालय के समीप बाया नदी में स्नान कर रहे थे, इसी दौरान एक किशोर गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कुछ देर बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-11 निवासी मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद मेराज (13 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का पिता सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करते है, वहीं मां रिश्तेदार के घर गई हुई है।