वृक्ष के टहनियों को काटने को लेकर कल सुबह 8 बजे से 11 बजे तक समस्तीपुर शहर में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 7 अगस्त को होने वाले बिजली विभाग के सभी मेंटेनेंस कार्य को रोक दिया गया है। अब 8 अगस्त को विद्युत शक्ति उपकेंद्र ई-हाउस के 11के०वी० फीडर न० 01 और 04 में वृक्ष की टहनियों को काटने का कार्य सुबह 08 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। इस कारण सर्किट हाउस, पटेल मैदान के पीछे, कलेक्ट्रेट, अधिकारी आवास, ताजपुर रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, गैस गोदाम, अस्पताल तथा आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उक्त समयावधि में बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल समस्तीपुर (शहरी) के सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बिजली संबंधित कार्य सुबह 8 बजे तक निपटा लें।
उधर 8 अगस्त को ही 11केवी पेपर मिल फीडर में मेंटेनेंस का कार्य सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जायेगा। जिसके कारण जितवारपुर निजामत, जितवारपुर चौथ, बिसनपुर एवं हकीमाबाद का विद्युत् आपूर्ति सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद रहेंगे। बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद होने से पूर्व जल संग्रहण एवं बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य को पूरा कर लेने का अनुरोध किया है।