Passport बनवाने जा रहे हैं तो रुक जाइए, देश में आज से पांच दिन तक बंद रहेगा पोर्टल; पहले के अपॉइंटमेंट भी होंगे रीशेड्यूल
अगर आप पासपोर्ट बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते अगले पांच दिनों तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जा सकेगा और पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट को भी रीशेड्यूल किया जाएगा।
2 सितंबर तक बंद रहेगा पोर्टल
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर एक नोट में कहा गया है, “पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त 2024, गुरुवार 20:00 बजे IST से 2 सितंबर, सोमवार 06:00 बजे IST तक टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट को उचित रूप से रीशेड्यूल किया जाएगा और आवेदकों को सूचित किया जाएगा।”
रीशेड्यूल किए जाएंगे अपॉइंटमेंट
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करने के लिए हमारे पास पहले से ही योजनाएं होती हैं। पब्लिक सेट्रिंक सर्विस (जैसे पासपोर्ट सेवा केंद्र) के लिए मेंटेनेंस एक्टिविटी हमेशा पहले से ही तय होती है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। इसलिए अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करना कोई चुनौती नहीं होगी।”
पासपोर्ट सेवा पोर्टल का उपयोग नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने या पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए देशभर के सेंटर्स पर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए किया जाता है। अपॉइंटमेंट के दिन, आवेदकों को पासपोर्ट केंद्रों पर पहुंचना होता है और वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स दिखाने होते हैं। इसके बाद, पुलिस वेरिफिकेशन होता है और फिर पासपोर्ट आवेदक के एड्रेस पर पहुंच जाता है। आवेदक रेगुलर मोड का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें पासपोर्ट 30-45 वर्किंग डे के अंदर आवेदक तक पहुंच जाता है, या तत्काल मोड चुन सकते हैं, जिसमें पासपोर्ट कुछ दिनों के अंदर ही मिल जाता है।