भोला टॉकीज गुमटी का काम शुरू नहीं होने पर रेल विकास मंच के कार्यकर्ता 20 सितंबर को निकालेंगे ‘जवाब दो मार्च’
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सांसद शांभवी चौधरी द्वारा एक महीने के अंदर भोला टॉकीज रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू कराने का घोषणा का करीब तीन महीने बीत जाने पर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने से नाराज सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ता 20 सितंबर को डीआरएम चौक से जवाब दो मार्च निकालेंगे। इस आशय का निर्णय मंगलवार को शहर के माधुरी चौक पर समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने की। संचालन माकपा नेता रघुनाथ राय ने किया।
भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा के राजेंद्र, आरवाई के विनोद कुमार, राजद के राजेंद्र राम, मो. निशार आदि ने किया। मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने कहा कि मंच भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने की लड़ाई 2014 से लड़ रही है। इसे लेकर दर्जनों बार डीआरएम, डीएम आदि के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया है। एमपी, एमएलए, मंत्री, रेल मंत्री आदि को स्मार-पत्र, प्रतिनिधिमंडल मिला गया है।
इस पर अमल करते हुए समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, बिहार विधानसभा में तो तत्कालीन लोजपा सांसद प्रिंस पासवान लोकसभा में मुद्दे उठाये थे। करीब 2014-16 के बीच भोला टॉकीज रेल गुमटी पर पुल रेल बजट से पास कर योजना को जीवित रखने के लिए 01 हजार रुपये का आवंटन योजना मद में किया गया। तब से लेकर कई बार पुल के नक्शे में संबंधित विभाग द्वारा बदलाव जारी रहा।
उनका कहना है कि सांसद बनते ही शांभवी चौधरी रेल मंत्रालय एवं बिहार कैबिनेट से पास कराने का दावा कर एक महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा किया था। लेकिन, वह भी जुमला साबित हुआ। इससे नाराज रेल विकास एवं विस्तार मंच के नाराज कार्यकर्ता पुल निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने की मांग की है। 20 सितंबर को रेल पुल का निर्माण कार्य शुरू होने पर जवाब दो मार्च निकालने का निर्णय लिया है। संचालनकर्ता माकपा नेता रघुनाथ राय ने कहा है कि पुल निर्माण समेत रेलवे से संबंधित अन्य मांगों को लेकर मंच धारावाहिक आंदोलन मसलन मुक्तापुर गुमटी पर धरना, डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन, डीएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन जिसका शुरुआत 20 सितंबर से होगा।