समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

वारिसनगर में 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन निर्माण स्थल का समस्तीपुर डीएम ने लिया जायजा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर प्रखंड में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण की उर्जा विभाग से सहमति मिलने के बाद बुधवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण स्थल का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने पावर हाउस के आसपास की जमीन का भी अवलोकन करने के साथ नक्शा की जानकारी ली। तत्पश्चात सीओ धर्मेंद्र पंडित व वारिसनगर बिजली विभाग के जेई रवि कुमार को जमीन चिन्हित कर जल्द सौंपने रिपोर्ट का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि उक्त ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के लिए करीब आठ एकङ जमीन की जरूरत होगी। जिसमें निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके बाद डीएम ने धुरलख पंचायत स्थित बाबूपुर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण का भी जायजा लिया। इस क्रम में स्थानीय लोगों को पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत वासियों को होने वाली सुविधा से अवगत कराया। उसके बाद बीडीओ अजमल परवेज को पांच माह के अंदर पंचायत सरकार भवन गुणवतापूर्ण के साथ निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150