समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurEducationNEWS

समस्तीपुर में BEO, BPM व अकाउंटेंट नहीं कर रहे स्कूलों का शत प्रतिशत निरीक्षण, सभी से जबाव-तलब

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- योजना व लेखा संभाग के डीपीओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक व लेखापालों से जवाबतलब किया है। सभी पर प्रखंडों के स्कूलों में शत प्रतिशत निरीक्षण नहीं करने का आरोप है। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि हर सप्ताह तीन स्कूलों का शत प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश का उन्होंने पालन नहीं किया है। यह उनके कार्य के प्रति लापरवाही व उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है।

इस क्रम में डीपीओ ने उनसे स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले उन सभी कर्मियों को चिंहित कर उनकी सूची जिला कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। ताकि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। डीपीओ ने कहा है कि मोहिउद्दीननगर प्रखंड को छोड़ बाकी सभी प्रखंडों में स्कूलों के निरीक्षण का शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया है।

ई-शिक्षा कोष ऐप पर नहीं बना रहे हाजिरी :

जानकारी के अनुसार कुछ विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा ई-शिक्षा कोष ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने से बचने के लिए तकनीकी कारणों का हवाला दिया जा रहा है। इस कारण कुछ स्कूलों में शिक्षकों व एचएम की मिली-भगत से अभी भी कुछ शिक्षक देर से आते हैं और काम का बहाना बनाकर जल्द ही विद्यालय छोड़कर चले जाते हैं। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की हाजिरी नगद रूपये लेकर बनवा दी जाती है, वहीं ई-शिक्षा कोष ऐप पर तकनीकी कारणों का बहाना बना दिया जाता है। हालांकि समस्तीपुर टाउन मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करती है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150