समस्तीपुर :- जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसानों को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है। कम बारिश की स्थिति को देखते हुए किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार डीजल अनुदान देगी। इसको लेकर जिले में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक करीब 140 आवेदकों ने अपना आवेदन किया है। जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि खरीफ फसलों को डीजल पंप सेट से पटवन करने के लिए सरकार की ओर से डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।
कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ किसान ले सकते हैं। किसानों को प्रति एकड़ 2250 रुपए अनुदान की राशि दी जाएगी। डीजल पंप सेट से खेत पटवन करने पर 75 रुपए प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जा रहा है। वहीं खरीफ फसल की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। किसान एक समय में एक ही सिंचाई के लिए आवेदन कर सकेंगे। परिवार के एक ही सदस्य योजना से लाभान्वित होंगे। डीजल पावती रसीद पर किसानों का दस्तखत अथवा अंगूठा का निशान सहित पंजीयन संख्या होना इस बार अनिवार्य किया गया है।
रसीद 26 जुलाई से 30 अक्टूबर तक का हीं मान्य किया गया है। अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा एनपीसीआई से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी। डीएओ ने बताया कि बैंक खाता आधार एवं एनपीसीआई से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए किसान लिंक पर क्लिक कर जांच सकते हैं। आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…