समस्तीपुर में कुत्ता बना ‘काल’…तीन युवकों में से एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जितवारपुर चौथ के पास कुत्ते के कारण हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल से डॉक्टर ने DMCH रेफर कर दिया, लेकिन परिजन समस्तीपुर शहर के ही एक निजी क्लीनिक में इलाज करवा रहे हैं।
इस हादसे में मरने वाले युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी युवक की पहचान तेजनारायण राय और चंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक व जख्मी अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के निवासी बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अजय हाजीपुर में चालक का काम करता है। वह रविवार रात करीब दस बजे के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर उतरा था। उसी को स्टेशन से लाने के लिए तेजनारायण और चंदन बाइक से स्टेशन गए थे।
बताया गया है कि समस्तीपुर स्टेशन से उजियारपुर लौटने के क्रम में जितवारपुर चौथ के पास बीच सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बचने के क्रम में बाइक असंतुलित हो दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर कराहने लगे। इसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम में शामिल अजय कुमार, एसके झा और अंजली कुमारी ने तीनों युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि इलाज के क्रम में अजय की मौत हो गयी।
वीडियो :