समस्तीपुर के युवक की तारापीठ स्थित एक होटल में सीढ़ी से गिरकर मौ’त, दोस्तों के संग गया था पूजा-अर्चना करने
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के टांड़ा गांव निवासी राम रतन राय के पुत्र सुनील कुमार राय (45 वर्ष) की मौत तारापीठ में मंगलवार की रात हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल गया। मृतक का पार्थिव शरीर लाने के लिए परिजन तारापीठ के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि सुनील साथियों के साथ तीन रोज पूर्व घर से देवघर के लिए बाबाधाम में जलाभिषेक को लेकर रवाना हुआ था।जहां जलाभिषेक करने के उपरांत वह मंगलवार को तारापीठ पहुंचा था। पूजा- अर्चना के बाद वह साथियों के साथ एक होटल में ठहरा था। किसी काम से होटल से बाहर निकलने के दौरान वह सीढ़ी से लुढ़क कर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे तारापीठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।