समस्तीपुर मुफस्सिल थाना में पुलिस हिरासत से बाइक चोरी का आरोपी सिरिस्ता से फरार, खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब बाइक चोरी के आरोप में सिरिस्ता में बंद युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। इससे पुलिस महकमे में कुछ देर के लिए खलबली मच गयी। हालांकि कुछ देर के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को दोबारा पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। गिरफ्तार युवक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना के चकअब्दुलगनी गांव के रहने वाले मो. प्रवेज आलम के पुत्र मो. हारिश उर्म नाइश के रूप में हुई।
बताया गया है कि पुलिस टीम ने बाइक चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पुलिस टीम आरोपी युवक को पकड़ कर मुफस्सिल थाने पर ले गयी। बताया जाता है कि पकड़े गए उस युवक को हाजत में बंद करने के बजाय थाना भवन के सिरिस्ता वाले कमरे में रखा गया। लेकिन पुलिस कर्मियों को काम में व्यस्त देख वह मौका देखकर सिरिस्ता से भाग खड़ा हुआ।
हालांकि पुलिस ने उसे दौड़कर थानेश्वर मंदिर के आगे से गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर सिरिसता में पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान अन्य कामों की भी व्यस्तता थी। इस बीच मौका पाकर पुलिस को चकमा देते हुए आरोपी युवक फरार हो गया। हालांकि उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया और हाजत में बंद कर दिया गया है।