देर शाम पूसा में CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर नारायणपुर चौक के निकट शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी। घटना के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले। आनन-फानन में जख्मी युवक को स्थानीय लोग इलाज के लिए समस्तीपुर केे आदर्श नगर स्थित संजीवनी हाॅॅस्पीटल ले गए। जख्मी युवक नारायणपुर निवासी लाल बाबू ठाकुर का पुत्र रजनीकांत (40 वर्ष) बताया गया है।
स्थानीय लोगों की माने तो घटना के दौरान राशि भी अपराधी लूटकर ले गए। हालांकि राशि मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की युवक गढ़िया चौक पर सीएसपी संचालन का कार्य करता है। वह प्रतिदिन की तरह घर जाने से पूर्व नारायणपुर चौक से समान लेकर घर की ओर बढ़ा।
इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया। बाद में दो बार फायरिंग की आवाज के बाद लोग दौरे तो युवक खून से लथपथ सड़क पर गिरा था। मौजूद लोगों के अनुसार एक गोली युवक को लगी थी। तुरंत युवक को इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की जख्मी को समस्तीपुर भेज दिया गया है। बहरहाल घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।