समस्तीपुर में सड़क हादसे में महिला कांवरिये की मौ’त, रोसड़ा की रहने वाली है मृतका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर चौक पर बीते रात सड़क दुर्घटना में एक महिला कावड़ियें की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र के केलबन्नी सहियार की रहने वाली 26 वर्षीय चंद्रिका देवी गांव के ही पंकज कुमार के साथ बाइक से झमटिया गई थी। जहां से वह जल लेकर पंकज के साथ थानेश्वर स्थान आ रही थी। इसी दौरान बिशनपुर चौक के पास असंतुलित होकर बाइक ने एक बिजली के पोल में ठोकर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला का ससुराल दरभंगा जिला में बताया गया है। वहीं उसके पति का नाम सुनील दास है। महिला के मौत की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके है। वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। दूसरी ओर पंकज जो महिला के साथ जलाभिषेक को गया था वह महिला का प्रेमी बताया गया है। प्रेमी का बताना है की महिला नींद के कारण बाइक से गिर गई थी। जबकी बाइक भी क्षतिग्रस्त बताया गया है।